गढ़ महिला उत्थान समिति ने लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गढ़ महिला उत्थान समिति ऋषिकेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पारंपरिक नृत्य, वेशभूषा प्रतिस्पर्धा एवं महिला सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार व कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने कहा कि गढ़ महिला उत्थान समिति द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर महिलाओं को ससम्मान दिया गया, वह विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के हित में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जहां एक ओर उत्तराखंड प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान उत्तराखंड की मातृशक्तियों का रहा है, निरंतर महिलाएं विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है, वह महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ने का भी काम कर रही है, महिलाएं अपने परिवार से लेकर पूरे देश का नाम विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रचलित करने का काम कर रही है साथ ही साथ लोकसंस्कृति को भी अपने प्रयास से पूरे विश्व में बढ़ाने का काम कर रही हैं। समिति की सदस्य अंशुल त्यागी व ऊषा भंडारी ने कहा कि आज महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गढ़वाली नृत्य प्रतियोगिता, गोरखाली नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, व रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी मातृशक्ति अपने लोक संस्कृति की परिधान में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें ऋषिकेश विधानसभा से अनेको महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपने संस्कृति को बचाने का एक सुंदर सा संदेश देने का काम किया। निर्णायक मण्डल द्वारा एकल नृत्य में प्रथम शगुन थापा, द्वितीय रीता थापा व तृतीय सानिया उनियाल
सामूहिक नृत्य प्रथम कोमल ग्रुप, द्वितीय अर्चना ग्रुप, तृतीय एकता समूह गढ़ी मयचक, तृतीय रायवाला गढ़वाली सांस्कृतिक समूह। वेशभूषा प्रतियोगिता यंग प्रथम पूर्णिमा ठाकुरी, द्वितीय श्रेया कंडवाल। वेशभूषा वरिष्ठ 74 वर्षीय श अमरा बिष्ट व श्रीमती शगुन थापा रही। निर्णायक मण्डल की भूमिका में शबनम थापा, एककला शर्मा व सुनीता पोखरियाल रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोकुल रमोला, विशिष्ट अतिथि स्नेहलता भंडारी, दीपा चमोली, अल्का छेत्री, ईशा कलूड़ा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, सुमनरानी, कृष्णा रमोला, उमा ओबरॉय, वंदना रमोला, कुसुम जोशी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, पुष्पा रावत, कोमल थापा, रवि राणा, केके थापा, गजेन्द्र विक्रम शाही, विजयपाल पंवार, सजीव चौहान, संजय पोखरियाल, रीना रागंड, दिव्या बेलवाल, पूरण चन्द रमोला, त्रिलोक बेंदवाल, मानसी सती, तानिया पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।