एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश धूमधाम से मनाएगा ईगास का पर्व

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । उत्तराखंड का लोक पर्व ईगास गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश (रजि.) द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे । इस अवसर पर मडाण के साथ भेलू नृत्य का आयोजन किया जाएगा, वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के सामने गढ़वाली व्यंजन परोसे जाएंगे। ऋषिकेश प्रेस क्लब में गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश (रजि.) के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 23 नवंबर को सांय 6 से बापू ग्राम स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में उत्तराखंड का लोक पर्व ईगास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें लोक गायक अमित सागर, संजय कुमोला, पदम गुसाई व लोग गायिका मीना राणा अपनी प्रस्तुतियां देंगी । सामाजिक क्षेत्र से जुड़े दिनेश सेमवाल, औद्योगिक क्षेत्र में विपिन सेमवाल, शिक्षा के क्षेत्र में कमला प्रसाद भट्ट, व्यापार के क्षेत्र में जितेंद्र पंवार, धार्मिक क्षेत्र में अमन नेगी के साथ ही चिकित्सकों का भी सम्मान होगा।

 

बाइट :  रविंद्र सिंह राणा संस्था अध्यक्ष

मौके पर संस्था अध्यक्ष रविंद्र राणा , सचिव गोपाल सती , कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी , मंनोज ध्यानी , निदेशक विजय रावत , सुमित पंवार सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button