Blog

गढ़ सेवा संस्थान 11 नवंबर को धूमधाम से मनाएगा लोक पर्व ईगास

पहाडी़ व्यजंनों व सास्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन : रविंद्र सिंह राणा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास को भैलू, मंडाण, पहाडी़ व्यजंनों व सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 11 नवंबर को नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में मनाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने लोगों से इस लोक पर्व ईगास में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश सादगी के साथ ईगास पर्व मनाएगा। कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शाम 5 बजे करेंगे। उन्होंने कहा की कार्यक्रम में प्रियंका मेहर एंड ग्रुप के साथ ही लोक गायक पदम गुसाईं अपनी-अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे साथ ही हास्य कलाकार धन्ना भाई भी अपने चुटकुलों से वहां मौजूद लोगों को हंसाएंगे। भैलू, मंडाण व पहाडी़ व्यजंन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे।

उन्होंने बताया कि गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश वर्ष 2016 से ईगास कार्यक्रम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में हुए मृत लोगों के परिजनों को भी संस्थान द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, चिकित्सकों, व्यापारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। आरजे काव्या कार्यक्रम का संचालन करेंगे । पत्रकार वार्ता में गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा , उपाध्यक्ष राजवीर रावत, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, निर्देशक ताजेंद्र नेगी, मनोज ध्यान, सुमित पंवार, विकास रावत, दिनेश पायल, भगवती रतूड़ी व देवेंद्र नेगी सचिव गोपाल सती मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button