लॉयंस दीवाली मेला एवं ऑटो एक्स्पो 2025 का हुआ सफल आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित Lions Diwali Mela एवं Auto Expo 2025 का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वही नगर उद्योग के महामंत्री प्रतीक कालिया ने भी बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ऋषिकेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं। बता दे पूरे मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। वही विदुषी सकलानी ने जूनियर डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया । Flow Hopper ने सीनियर डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी । वहीं One Direction Crew ने ग्रुप डांस में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। अवंत सिंह ने सिंगिंग कैटेगरी में अपनी मधुर आवाज़ से समा बाँध दिया। वही Miss ऋषिकेश 2025 प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने भारतीय पारंपरिक परिधानों में आकर्षक रैंप वॉक कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लम्बी प्रतिस्पर्धा के बाद मुस्कान को Miss ऋषिकेश 2025 का ताज पहनाया गया । जबकि मन्नत पहली रनर अप और पूजा दूसरी रनर अप रहीं।पूरे मेले में उत्साह और उमंग का वातावरण रहा। विभिन्न स्टॉल, झूले, संगीत और दीप सज्जा से पूरा परिसर दीपोत्सव के रंग में रंग गया।


शहरवासियों की भारी भीड़ ने आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की। मौके पर क्लब अध्यक्ष पंकज चंददानी , सचिव अंकुर अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सागर ग्रोवर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।



























