प्रतीतनगर में गौ रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । गौ रथ यात्रा मध्य प्रदेश से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल होते हुए उत्तराखंड में देहरादून से रायवाला में पहुंची जहां हाईवे में प्रतीतनगर वासियों, बजरंग दल, गौ सेवा समिति और लोक कल्याण समिति के द्वारा पुष्प मालाओं के साथ गौ रथ यात्रा का स्वागत किया गया। 23 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के गोसानी से जगतगुरु रामभद्राचार्य की अगुवाई में शुरू हुई राष्ट्रीय गोरथ यात्रा जो हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में हरिद्वार समाप्त होना है यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी जो गोवंश को बचाने के लिए चलाई जा रही है। बता दे श्री राम गौ सेवा समिति कई सालों से लगातार गौ रक्षा के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में ऐतिहासिक गौ रथ यात्रा का आयोजन समिति के संस्थापक जगदीश प्रसाद भट्ट एवं उनकी समिति के द्वारा किया जा रहा है । 5 नवम्बर की शाम 5 बजे रायवाला हाईवे में यात्रा का ग्राम वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां ग्राम वासियों ने गौरथ यात्रा के दर्शन किए एवं प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही संकल्प लिया गया कि हम गाय को लेकर हो रहे अत्याचारों को नही सहेंगे।श्री राम गोधाम सेवा समिति तपोवन के संस्थापक जगदीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज देश में लगभग 9 करोड़ गौ माताएं बची हैं, आने वाले समय में अगर इस तरह से ही हमारा समाज गौ माता का तिरस्कार करता रहा तो यह संख्या दिन प्रतिदिन घटती चली जाएगी और हमारे बच्चों को, आने वाली पीढ़ी को गौ माता के दूध से वंचित होना पड़ेगा। भट्ट ने कहा कि आने वाले पीढ़ी को गौ माता का दूध मिलता रहे और हमारा स्वस्थ समाज, स्वस्थ परिवार फलीभूत हो यह संदेश संकल्प सहित देने का बीड़ा उठाया है। जिसमें साधु संतों ने भी अपना समर्थन दिया है। गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की भी मांग की गई है जिससे इनकी रक्षा की जा सके।. गौ सेविका देवकी सुबेधी ने कहा कि जगदीश भट्ट के द्वारा ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें गाय को बचाने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर जगदीश भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे ।