Blog

मेले त्योहारों में महिलाओ से सोने की चेन लूट करने वाले अंतराज्यीय मेवाती गैंग को दबोचा

ऋषिकेश । थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अतर्गत मेले त्योहारों में महिलाओ से सोने की चेन लूट करने वाला अंतराज्यीय मेवाती गैंग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना लक्ष्मण झूला से उपनिरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि 5 जून 2025 को दिनेश डालमिया पुत्र रमेश चंद डालमिया निवासी गीताभवन न03 कमरा न0 509 स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ने थाना में आकर अवगत कराया गया कि गीता भवन नंबर 3 के घाट पर शाम लगभग 6:00 बजे महाराज राजेंद्र दास के प्रवचन सुनने हेतु आए हुए सत्संगी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे जहां पर सत्संग में आए 10 महिला श्रद्धालु गण की सोने की चेन को चोरी कर दिया है जिस पर थाने लक्ष्मण झूला में संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मेले त्योहारों में चेन चोरी करने वाले मेवाती गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को चीला क्षेत्र के भीमगोड़ा बेराज से लगे चंडी देवी मार्ग के पास से चोरी की गई 6 सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया है। SSP पौड़ी द्वारा उक्त अभियोग के सफल खुलासे करने के लिए पुलिस टीम को 10000₹ नकद पारितोषिक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। जिससे साथी पुलिस कर्मियों को भी ऐसे ही सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिले सके। आरोपियों की पहचान सुषमा सिंह पत्नी स्व पौड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी,मेले त्योहारों में महिलाओ से सोने की चेन लूट करने वाला अंतराज्यीय मेवाती गैंग को धर दबोचा सचिन चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी फतेपुर चंदेला मकान नंबर 124 निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना NIT फरीदाबाद हरियाणा ( *गैंग लीडर)* , प्रीति पत्नी मनीष उम्र 22 वर्ष निवासी निवासी फतेपुर चंदेला मकान नंबर 124 निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना NIT फरीदाबाद हरियाणा , रीना पत्नी सूरजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी नंगला बल्लभगढ़ PO /थाना नगला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा , रश्मि पुत्री स्व0 पप्पू चौहान उम्र20 वर्ष निवासीनंगला बल्लभगढ़ PO /थाना नगला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा , वकीला पुत्र लाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घुस्तमा PO/थाना बड़ागांव दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

 

जनपद CIU टीम SI जयपाल सिंह , HC 82CP मनोज बामसुवाल ,कॉन्स्टेबल मुकेश आर्य , हरीश CIU और ASI दीपक अरोड़ा , कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह एवं पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार , थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल , उपनिरीक्षक उत्तम रमोला , उपनिरीक्षक अभिनव कुमार , अपर उपनिरीक्षक राहुल ठाकुर ,मनाली राठी , हेड कॉन्स्टेबल सुबर्धन , संजीव कुमार , मुकेश जोशी , कॉन्स्टेबल , चंद्रपाल , प्रियंका शामिल थे।

Related Articles

Back to top button