यहाँ : गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव 2 से 11 अगस्त तक होगा आयोजित
ऋषिकेश । गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव 2 से 11 अगस्त तक रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में आयोजित होगा। बता दे 10 दिवसीय महोत्सव में देश विदेश से संत, महात्मा,साधक, भक्त और आम जन मौजूद रहेंगे । समिति के सदस्यों द्वारा गोमुख से लाया गया पवित्र जल पूर्णावती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में दिया जाएगा । ऋषिकेश के श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी में अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए सभी साधकों संतो में आगामी गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें । सभी उपस्थित महानुभावों ने गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती को भव्य रूप देने पर प्रकाश डाला रामायण प्रचार समिति के तत्वाधान में तुलसी जयंती पर 39 वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है. ऋषिकेश में वार्षिक उत्सव 2 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान देश विदेश से साधक, भक्त और संत महात्मा और आम जन मौजूद रहेंगे. जिसमें विश्व शांति के लिए रामचरितमानस के सामूहिक पाठ भजन कीर्तन, श्री राम कथा, श्री राम महायज्ञ के साथ संस्कृत कार्यक्रमों, पौधारोपण, शहीदों के परिजनों का सम्मान, कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. यह आयोजन 10 दिवसीय होगा। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा गोमुख से लाया गया पवित्र जल पूर्णावती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वार्षिक उत्सव में प्रतिदिन भगवान राम के जीवन पर आधारित कथा व भजन कीर्तन के साथ विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन पूर्णावती के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा. जिसमें राधा माधव संकीर्तन मंडल ऋषिकेश द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी होगा. 2 अगस्त को तुलसी मानस मंदिर से भव्य कलश यात्रा ऋषिकेश के विभिन्न मार्गो से होती हुई त्रिवेणी घाट पहुंचकर कलश पूजन कर फिर वापस मानस मंदिर में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. जिसमें राम कथा के मुख्य व्यास जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में राम कथा का रस पान संगीत में किया जाएगा. इसके अलावा प्रातः काल में नवाह्नन पाठ के मुख्य व्यास आचार्य दीपक शास्त्री के द्वारा संगीतमय वाद्य यंत्रों के द्वारा नवाह्नन पाठों ऋषि कुमारों द्वारा किए जाएंगे । मौके पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, रामटेक पीठाधीश्वर अजय रामदास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत महावीर दास, प्रमोद दास, स्वामी आलोक हरि, योगाचार्य डॉक्टर नवीन जोशी, बालक दास सहित अन्य मौजूद रहे।