एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

” सरकार जनता के द्वार ” कार्यक्रम का किया आयोजन

मंत्री प्रेमचंद ने 27 शिकायतों को सुना , 8 का मौके पर किया निस्तारण

रायवाला ( राव शहजाद ) । चकजोगीवाला माफी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों द्वारा लायी गयी 27 शिकायतों को सुना, जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया है । शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों को निस्तारित करने को कहा। साथ ही 15 दिन के भीतर आख्या भी प्रस्तुत करने को कहा। मंत्री अग्रवाल ने शिविर में सूचना के बावजूद विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मौके पर पटवारी विपिन आर्य को लापरवाही व जनता के फोन ना उठाने की शिकायत पर स्थानांतरण के भी निर्देश दिए । इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने शिविर में लगी प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को दी है ।

बुधवार को पंचायत घर में आयोजित शिविर का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए। अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए ऐसा सख्त नकल विरोधी कानून तैयार किया है, जो पूरे देश के लिए नजीर पेश करेगा। महिलाओं को सरकारी नोकरियों में क्षेतिज आरक्षण देने का विधेयक हमारी सरकार ने दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसी तमाम ऐतिहासिक चाहे धर्मांतरण काम हो, यूनिफॉर्म सिविल कोड, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार पर प्रहार, चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना, इको सिस्टम सेवाएं, चारधाम ऑल वेदर सड़क योजना, भारत माला व पर्वत माला योजनायें तथा हवाई अड्डों का विकास आवागमन को आसान बनाने का कार्य जैसे फैसले हमारी सरकार ने एक साल के भीतर लिए हैं। मौके पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनीता राणा, सरदार बलविंदर सिंह, अमर खत्री, शैलेंद्र रांगढ़, तहसीलदार सुशीला, प्रधान सागर गिरी, हरीश पैन्यूली, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, नोडल अधिकारी बीएस मनराल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button