अंकुर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया ग्रेजुएशन डे समारोह

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में ग्रेजुएशन डे समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान विद्यार्थियों द्धारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान , प्रतीक कालिया सभापति आशु डंग, जगमोहन सकलानी , कविता सकलानी, सुमंत डंग , रक्तवीर रिजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट , रोशन रतूड़ी ने सँयुक्त रूप से शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दे स्कूल में अयोध्या थीम के साथ ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया, जिसमें जीवंत प्रदर्शन और गतिविधियों के माध्यम से भारतीय विरासत का जश्न मनाया गया। ग्रेजुएशन डे कला, संगीत, नृत्य और रचनात्मकता का एक उत्साहपूर्ण और जीवंत उत्सव है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। इस अवसर पर संस्कृति डिमरी, सिया खंडूरी, आरुही उपाध्याय, सागर शाह, वत्सल भट्ट, आरना सक्सेना, दृष्टि चौहान, शिवेन धामी को पुरुस्कार वितरित किया गया।
विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। उन्होंने बताया कि रचनात्मकता और सहयोग का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पृष्ठभूमि से प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक एक साथ लाया। ग्रेजुएशन डे न केवल भागीदारी के मामले में बल्कि समुदाय और सांस्कृतिक प्रशंसा की भावना को बढ़ावा देने के मामले में भी एक बड़ी सफलता है। मौके पर प्रिंसिपल नवदीप कौर , कार्यक्रम समन्वयक अलीशा ओबेरॉय , किट्टी अरोड़ा, सुनीता सिंह , सपना, ट्विंकल सहित अन्य मौजूद रहे।