Blog

मॉम्स में दीपावली एवं धनतेरस पर्व का हुआ भव्य आयोजन

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला में दीपावली एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य साहबनगर प्रतिनिधि हिमांशु पवार एवं रायवाला प्रधान सागर गिरि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उनके साथ ही सरकारी विद्यालय गौहरीमाफी की प्रधानाचार्य ममता बिष्ट एवं ममता गुप्ता भी उपस्थित रहें। बता दे आयोजित मेले कार्यक्रम में विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, झूले और आकर्षक खाद्य पदार्थों के स्टॉलों से सुसज्जित किया गया था, जिससे पूरा प्रांगण उल्लास और उमंग से भर उठा। छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाकर अपनी व्यावसायिक प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक अर्पित पंजवानी ने छात्रों की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मानसी सिंगल ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण आनंद, प्रकाश और उत्साह से परिपूर्ण दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button