मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल में हरेला पर्व पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । मां आनंदमई मेमोरियल पब्लिक स्कूल रायवाला मे हरेला पर्व के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस दौरान कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्तराखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना था। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता राणा , भाजपा मंडल अध्यक्ष रायवाला सुरेंद्र बिष्ट , राजाजी नेशनल पार्क के वन क्षेत्र अधिकारी आशीष कुमार ने शिरकत की । इन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने आये अतिथियों का आभार जताया है । स्वागत के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई, जिसे विद्यालय की छात्राओं ने भावपूर्ण नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कृष्ण लीला’ की भव्य प्रस्तुति रही, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को अत्यंत सुंदरता और भक्ति भाव से मंचित किया गया। अनीता राणा ने कहा कि हरेला पर्व केवल पर्यावरण से जुड़ा पर्व ही नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है।
वही वन क्षेत्र अधिकारी आशीष कुमार ने भी कार्यक्रम सयोजक का आभार जताकर पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया । जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।