रायवाला । श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल ने बताया की गुरुवार को दोपहर भगवान श्री राम शोभा यात्रा (श्री राम की बारात) प्रतीत नगर एवं रायवाला भ्रमण एवं रात्रि को श्री राम वनवास की लीला का मंचन किया गया ।दृश्य में दिखाया गया की मुनादी वाला अयोध्या नगरी में मुनाद करता है, की कल भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया जाएगा । इसकी जानकारी मिलते ही मंथरा कैकई को देती है । देवताओं के अनुरोध पर देवी सरस्वती कैकेयी की दासी मंथरा की मति फेर देती हैं । मंथरा और कैकेयी का कान भरना शुरु कर देती है कि राम अगर राजा बन गए तो कौशल्या का प्रभाव बढ़ जाएगा । इसलिए भरत को राजा बनवाने के लिए तुम्हें हठ करना चाहिए । मंथरा कैकेयी को बताती है, की जब राजा दशरथ देवासुर संग्राम में घायल हो गए थे तब युद्ध के दौरान महाराज दशरथ के रथ के पहिए की कील निकल गई, और रथ लड़खड़ाने लगा, ऐसे में कैकेयी ने कील की जगह अपनी उंगली लगा दी और महाराज की जान बचा ली । राजा दशरथ, कैकेयी के युद्ध भूमि में साहस से बहुत प्रसन्न हुए और उन्हें तीन वरदान मांगने के लिए कहा था । कैकई ने उस समय प्रेमवश कह दिया कि इसकी जरूरत नहीं है, अगर कभी जरूरत होगी तो मांग लूंगी । कैकई ने राजा दशरथ को इसी वरदान के जाल में फंसा लिया और राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांग लिया । श्रीराम के पात्र – सौरभ चमोली , लक्ष्मण – अंकित तिवारी, सीता- अर्चित सेमवाल, दशरथ- सुभाष गैरोला, कैकेयी- दीपक प्रजापति, कौशल्या- राहुल कोहली, सुमित्रा- मोहन थापा, वसिष्ठ- भगत सिंह, मंथरा- आयुश जोशी, सुमंत- अनिल कडवाल, मुनादीवाला- मनोज कंडवाल, निषादराज- सन्नि, मुनादीवाला- मनोज कंडवाल, द्वारपाल – तीरथ सिंह, माँ सरस्वती- आराध्य तिवाड़ी, आदिवासी- राज, आकाश आदि ने सुंदर अभिनय किया । सुंदर भव्य मंचन देखने के लिए आए पुनः गांव की ओर के संपादक- देवी प्रसाद रतूड़ी, गढ़वाली फिल्म के लेखक अनिल नेगी, सेवानिवृत प्रधानाचर्या- कलावती देवी, सरिता रतुड़ी , प्रमीला घिल्डियाल, राधेश्याम प्रजापति, वैभव पोखरियाल को लोक कल्याण समिति द्वारा राम दरबार की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ आए हुए अतिथियों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । मौके पर श्रीराम लीला के मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा, सह निर्देशक मुकेश तिवाड़ी, लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, नवीन चमोली, आशीष सेमवाल, राजेश जुगलान, गोपाल सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, राम सिंह, देवकी सूबेदी , अनीता जुगलान, रुचि सती, रेखा थपलियाल , रेखा तिवाड़ी, मनोहरी, देवी, रोहित, मोहन, ईशांत, सूरज सहित अन्य मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 52 लोंगो ने उठाया लाभNovember 13, 2024