धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे
अंकुर पब्लिक स्कूल में किया कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने दादा-दादी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस दौरान शानदार प्रस्तुतियां दी गई। मंगलवार को प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जगमोहन सकलानी, कविता सकलानी, अमरजीत सिंह और सुरिंदर कौर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस आयोजन में विद्यालय के कई छात्रों के दादा-दादी और नाना-नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और अपने पोते-पोतियों के साथ इस दिन को विशेष बनाने में अपना योगदान दिया है । दादा-दादी दिवस दादा-दादी और उनके पोते-पोतियों के साथ साझा किए गए बंधन को सम्मानित करने का भी दिन है। उन्होंने बताया की दादा-दादी परिवार का सबसे बड़ा खजाना, एक प्यारी विरासत के संस्थापक, सबसे महान कहानीकार और परंपरा के रखवाले हैं। दादा-दादी परिवार की सबसे मजबूत नींव होते हैं। और एक-दूसरे के साथ खेल खेलने का आनंद लिया, दिल छू लेने वाली कहानियाँ साझा कीं है ।
विद्यालय के निदेशक वैभव सकलानी ने कहा कि दादा-दादी , माता-पिता के जीवन निर्माता हैं, और उनके योगदान के बिना बच्चे जीवन के बारे में इतना कुछ नहीं सीख पाते। हो सकता है कि वे पेशेवर शिक्षक न हों, लेकिन वे हमें हर दिन जीवन के बारे में सिखाते हैं। वे हमें अलग-अलग कहानियाँ सुनाते हैं, जिनके अंत में एक सुंदर नैतिक शिक्षा होती है। मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी, आशिमा , आरती , अलीशा ओबेरॉय, सुनीता सिंह , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीना , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा , रुचि , शिवानी , युक्ति , सुनीता पांडे , जसलीन, साक्षी, जान्हवी सहित अन्य मौजूद रहे ।