गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों को किया सम्मानित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन विशेष है कि इस अवसर पर हम उन गुरुओं का सम्मान कर रहे हैं जिनकी वजह से आज हम समाज में कुछ करने योग्य हैं और आज हम जिस भी पद प्रतिष्ठा पर हैं उसके लिए हमारे गुरुजनों की शिक्षा का बहुत महत्व है प्रत्येक छात्र को चाहिए कि वह अपने गुरुओं का सम्मान करें, बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता है, माता-पिता के अलावा केवल गुरु ही ऐसा व्यक्ति है जो चाहता है कि मेरा छात्र मुझसे ज्यादा उन्नति करें तरक्की करें और समाज के बड़े-बड़े पदों पर स्थापित हो। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और शिक्षक जितेंद्र बिष्ट,शिव प्रसाद बहुगुणा,जयकृत सिंह रावत,नवीन मैंडोला,संजीव कुमार, रंजन अंथवाल और प्रवीण रावत को सम्मानित किया गया । मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, भाजपा नेता इंद्र कुमार गोदवानी,बृजेश चंद शर्मा , निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता,रूपेश गुप्ता मंडल महामंत्री पवन शर्मा, संजीव पाल,अरुण जुगलान, चंदू यादव, सचिन अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।