Blog

हनुमान ध्वज पूजन कार्यक्रम एवं संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन

ऋषिकेश । मां गंगा रामलीला समिति(रजि.) 14 बीघा द्वारा चतुर्थ श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम से पूर्व 14 बीघा रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज पूजन कार्यक्रम एवं संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के जयकारों के साथ 14 बीघा निवासी देवेंद्र दत्त जोशी के निवास स्थान से महाध्वजा लेकर रामलीला मैदान नया पुल में विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित की। शाम को समिति की ओर से संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, आसाराम व्यास, हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, अनिल रावत, महावीर खरोला, मनोज मलासी, मां गंगा रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप परमार, उपाध्यक्ष प्रदीप सकलानी, महासचिव अनिल बडोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र उनियाल, मंत्री गंगा रावत, मंत्री अर्पित रावत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button