तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान जी को सवामणि लड्डू का भोग लगाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

ऋषिकेश । हनुमान जी जन्मोत्सव पर ऋषिकेश सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम हनुमान मंदिरों में हनुमान जी को सवामणि लड्डू का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के साथ धूमधाम से जयंती मनाई गई है। शनिवार को पूरे क्षेत्रों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई । बता दे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जयराम आश्रम में भी हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य हनुमान मंदिर श्री जयराम आश्रम और मायाकुंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर , प्रतीतनगर के हनुमान मंदिर में सुबह से ही हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हो गया था, जहां हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने प्रतिभाग किया । वही मनोकामना सिद्ध श्री हनुमत पीठ में संत समाज ने श्री सच्चिदानंद दास जी का पट्टाभिषेक किया गया। मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमत पीठ में हनुमान जयंती के पर्व पर हनुमत पीठ में संत समाज एकत्रित हुए और सच्चिदानंद दास जी का पट्टाभिषेक किया गया । जिसमे ऋषिकेश के और हरिद्वार के गणमान्य संतों की उपस्थिति रही साथ ही साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी पधारे जो हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किए और सच्चिदानंद दास के पट्टाभिषेक कार्यक्रम के साक्षी रहे ।
हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारा भी किया गया जिसमे ऋषिकेश एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड के श्रृद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया । हनुमत पीठ के वर्तमान महंत परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ स्वामी रामेश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजित किया । वही जयराम आश्रम के महाराज ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भगवान हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हनुमान जी को राम भक्त के रूप में जाना जाता है और हम सब राम भक्त हैं, राम जी ने हनुमान जी को श्रीलंका माता सीता की खोज के लिए उन्हें खोज के लिए उन्हें उनके बारे में पता होने के बावजूद भी भेजा था, परन्तु इस दौरान हनुमान जी को बीच में पडने वाले समुद्र को लांगना था, यह भी राम जी को सब पता था , लेकिन राम जी को अपने हनुमान भक्त को सम्मान देना था । वही प्रतीतनगर के हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी जयंती धूमधाम मनाई गई । सुबह से ही भक्तों का तांता दर्शन के लिए लगा रहा।
मौके पर महामंडलेश्वर रामदास ,महामंडलेश्वर रविन्द्र दास , महामंडलेश्वर हरिचरणदास , महामंडलेश्वर रामदास, महंत निर्मल दास , महंत राजकुमार , प्रदीप शर्मा, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, पंकज शर्मा, परीक्षित मेहरा, जयेंद्र रमोला, संजय शास्त्री, ललित मोहन मिश्रा, दीप शर्मा ,अजय शाहू , आशु सैनी , पवन कश्यप , अजय सिंह , सहित अन्य मौजूद रहे।