हरिद्वार जनपद को मिले 10 नए इंस्पेक्टर
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कैंप ऑफिस में नए निरीक्षकों को पहनाए स्टार
हरिद्वार ( राव शहजाद ) । पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा बीते शुक्रवार को जारी किए गए आदेश के माध्यम से कुल 57 उप निरीक्षक गण को निरीक्षक पद के लिए पद्दोन्नत किया गया है। बीते रोज जारी की गई उक्त सूची में वर्तमान में जनपद हरिद्वार में तैनात 10 उप निरीक्षक गण के नाम सम्मिलित हैं। आज सांय एसएसपी कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पद्दोन्नत जवानों को एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की उपस्थिति में स्टार पहनाए गए। इस दौरान प्रसन्न मुद्रा में दिखे डोबाल सहित अन्य ऑफिसर्स द्वारा नवपद्दोन्नत निरीक्षकों के हाथों मिष्ठान ग्रहण कर उन्हे बधाई दी गई तथा आशा व्यक्त की गई कि प्रमोट ऑफिसर्स यूं ही उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। प्रमोट हुए सब इंस्पेक्टर्स का विवरण है ।
जिनमे उपनिरीक्षक जहांगीर अली , उपनिरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्र रमोला , उपनिरीक्षक नरेश कुमार ,उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र , उपनिरीक्षक चित्रगुप्त , उपनिरीक्षक नरेश सिंह , उपनिरीक्षक केदार सिंह ,उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह , उपनिरीक्षक मनोहर सिंह , उपनिरीक्षक विनोद प्रसाद मौजूद रहे।




























