एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
हरिद्वार पुलिस ने दो वारंटी दबोचे
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु पुलिस टीम गठित की गई । बता दे की गठित टीम द्वारा कानू मेहनत एवं प्रयास करते हुए थाना क्षेत्र से 2 वारन्टियो को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है । वारंटियों की पहचान दुष्यंत पुत्र साधुराम निवासी पंडितपुरी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार , सुमित पुत्र तेलुराम निवासी पीतपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलकांत रतूड़ी , उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह , कॉन्स्टेबल इन्द्र सिंह , कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह शामिल थे ।