एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

 

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद  )   । नगर निगम ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। मंगलवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में यह अभिनव पहल नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा सफाई कार्य में लगे हुए पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा बीनने वाले लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं ब्लड ग्रुप जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया गया है । इसमें विशेष रूप से पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा देने वाले रैग पिकर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है । बता दे कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शांति प्रपंन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश तथा उनकी चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है । वही शिविर का उद्घाटन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा रिबन काटकर किया गया । नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आने वाले दिनों में कर्मचारियों के हित एवं कल्याण में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । मौके पर सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत , चंद्रकांत भट्ट ,समस्त कर्मचारी संगठन सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button