
ऋषिकेश । थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत ट्रांजिट कैंप के पीछे चंद्रभागा सूखी नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रातः 9:30 बजे करीब ऋषि चार धाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप पीछे ढाल वाला क्षेत्र अंतर्गत चंद्रभागा सूखी नदी में एक व्यत्ति का शव मिलने से आसपास के में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टय, मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक को पत्थर से कुचल कर मारा गया है। मृतक के शरीर की बगल में खून से सना एक बड़ा पत्थर भी पड़ा है। सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई । पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया जिस पर परिजनो ने मौके पर पहुंच मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान कमलेश्वर प्रसाद भट्ट उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ढलवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश्वर प्रसाद भट्ट पटवारी के पद पर डोईवाला में तैनात थे ।