Blog

यहाँ : मुख्यमंत्री का संदेश सम्मेलन में लोगों को सुनाया

देहरादून  ( राव शहजाद ) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन लिविंग विद नेचर: सॉइल, वाटर, और सोसाइटी इन इकोसिस्टम कंजर्वेशन (LNSWSEC-2024)” हिमालयन कल्चरल सेंटर, देहरादून में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया है । यह आयोजन भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संघ (IASWC) द्वारा ICAR-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (ICAR-IISWC) के सहयोग से किया जा रहा है। यह सम्मेलन 20-22 जून, 2024 तक चलेगा। बता दे ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। अपने मुख्य अतिथि के संबोधन में, उन्होंने शोध को व्यावहारिक अनुप्रयोगों में परिवर्तित करने के महत्व पर जोर दिया, जो किसानों और हितधारकों को लाभान्वित करते हैं, बजाय इसके कि वे केवल शैक्षणिक प्रकाशनों और पुरस्कारों तक सीमित रहें। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों और किसानों की सक्रिय प्रकृति को उजागर किया और संसाधनों के संरक्षण और आजीविका को बढ़ाने के लिए स्पष्ट, वैज्ञानिक रूप से समर्थित मार्गदर्शन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पारंपरिक ज्ञान, संस्कृति और बुजुर्गों की बुद्धिमत्ता को आधुनिक संरक्षण प्रथाओं में एकीकृत करने के महत्व पर भी जोर दिया ताकि प्रकृति के साथ सतत जीवन को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मेलन में संदेश उपस्थित लोगों को सुनाया गया जिसमे उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना की। इस सम्मेलन में ICAR संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय एजेंसियों जैसे NBA और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों जैसे INBAR से लगभग 350 वैज्ञानिक और विद्वान, साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 150 प्रगतिशील किसान भाग ले रहे हैं। वे वैज्ञानिकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और नई ज्ञान और तकनीकों को प्राप्त करने के लिए प्रदर्शनी स्टालों का अन्वेषण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button