एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

छात्रसंघ चुनाव में हिमांशु जाटव ने मारी बाजी बने अध्यक्ष

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । छात्र संघ चुनाव में देर शाम परिणाम आने के बाद हिमांशु जाटव जो कि निर्दलीय प्रत्याशी थे और एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी थे उनको एनएसयूआई ने टिकट नहीं दिया था उन्होंने जीत दर्ज की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई है उसको एक बार फिर से हर का सामना करना पड़ा है पिछले वर्ष भी समर्थित महिला प्रत्याशी छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर जीती थी और इस बार भी एनएसवी के बागी प्रत्याशी हिमांशु जाटव ने जीत दर्ज की है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दूसरी बार ऋषिकेश में हर का सामना करना पड़ा है। बता दे की हिमांशु जाटव को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। उनको 765 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहित नेगी को 625 व अनिरुद्ध शर्मा को 564 मतों पर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर निहारिका को विजयी घोषित किया गया, निहारिका को 884 जबकि उनके प्रतिद्वंदी संजना कुड़ियल को 861 तथा अमीषा खत्री को मंत्र 189 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर माघवेंद्र मिश्र विजय घोषित किए गए उन्हें 1318 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनुज को मात्र 621 वोट पड़े। सह सचिव पद पर राहुल गौतम विजय घोषित किया गया उन्हें 1349 मत वोट पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी सोनू शाह को 576 मतों पर संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी रांगड को विजय घोषित किया गया उन्हें 1297 मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी सागर कुमार को 485 व साक्षी भट्ट को मात्र 153 वोट ही पड़े। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए विपिन तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया उन्हें 833 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अंकित तोपवाल को 575 व यश गर्ग को 532 मत प्राप्त हुए ।

Related Articles

Back to top button