एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

अंकुर पब्लिक स्कूल में किया कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सब्जियों और फलों के नाम हिंदी में समझाये है । शनिवार को अंकुर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने शिक्षकों की मदद से मिट्टी से हिंदी अक्षर बनाए हैं । वरिष्ठ छात्रों द्धारा कुछ हिंदी दोहे और गीत गाकर हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण भी दिया गया । विद्यालय के निर्देशक वैभव सकलानी ने बताया की वर्तमान समय में डिजिटल युग के साथ-साथ हिन्दी का प्रचलन भी बढ़ा है। यह दिवस हिंदी भाषा के महत्त्व को दर्शाता है। हिंदी दिवस न केवल हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।

मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , आशिमा , आरती , अलीशा ओबेरॉय, सुनीता सिंह , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीना , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा , रुचि , शिवानी , युक्ति , सुनीता पांडे , जसलीन, साक्षी, जान्हवी सहित अन्य अध्यपिकाये शामिल थी।

Related Articles

Back to top button