हिंदी दिवस हिंदी भाषा के महत्त्व को दर्शाता है : प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हिंदी दिवस के अवसर पर नगर के हिंदी विषय के अध्यापकों को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है । मंत्री अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से हिंदी विषय की अध्यापिका सुशीला बर्थवाल, रेखा बिष्ट, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज से ललित किशोर शर्मा, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज से सविता रानी, राजकीय इंटर कॉलेज ऋषिकेश से हेमलता कोठियाल को सम्मानित किया । प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। वर्ष 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा इस दिन को मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में बोली जाती है, बल्कि इसे विश्व के अनेक देशों में भी अपनाया गया है। अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में, डिजिटल युग के साथ-साथ हिन्दी का प्रचलन भी बढ़ा है। यह दिवस हिंदी भाषा के महत्त्व को दर्शाता है। हिंदी दिवस न केवल हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शास्त्री, सरोज डिमरी, नंदकिशोर जाटव, एकांत गोयल, प्रदीप कोहली, सोनू पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।