केवी में हिंदी पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि भी अर्पित की। अपने संबोधन के आरंभ में ही उन्होंने भारतेंदु हरिश्चन्द्र की पंक्तियों के माध्यम से निज भाषा की महत्ता को उद्घाटित करते हुए विद्यालय के समस्त कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग एवं व्यवहार हेतु अभिप्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने सभी से अपील की कि अपने कार्यालयी कार्यों के निष्पादन में शत प्रतिशत हिंदी का व्यवहार करें। हिंदी की महत्ता से सभी को अवगत कराते हुए उन्होंने प्रकाश डाला कि हिंदी विश्व के कई देशों में बोली एवं समझी जा रही है। राष्ट्रीय एकता एवं संपर्क की भाषा के रूप में इसके विकास की भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई रोचक एवं प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बारहवीं की छात्रा दिया नेगी ने कविता पाठ कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।
सभा में विद्यालय के विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जे. पी. सिंह, माधवी तिवाड़ी, रामचंद्र सिंह , रेखा चौहान ने समन्वयन किया। मौके पर रूपल , गीतांजलि, किशनलाल सारस्वत , आदेश वर्मा उपस्थित थे ।