नप . तपोवन में एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया होली का पर्व

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन में पंचायत की प्रथम अध्यक्ष विनीता बिष्ट, अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत और सभासद वीरेंद्र गुसाई, नरेंद्र कैंतुरा, ज्योति भंडारी और आशा बिष्ट ने पंचायत के सभी अधिकारी और कर्मचारियों तथा पर्यावरण मित्रों के साथ रंगों का त्यौहार होली एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाई। अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभी लोगों को उपहार, गुलाल और गुजिया देकर शुभकामनाएं दी है। गुरुवार को नगर पंचायत में अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के साथ रंगों के त्यौहार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत के चारों सभासद और पर्यावरण मित्रों के साथ गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी है । इस दौरान अध्यक्ष ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार, गुलाल और गुजिया भेंट किया। अध्यक्ष ने सभी लोगों से रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ खेलने की अपील की। अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है जिसे फाल्गुन महीने में मनाया जाता है यह त्यौहार मुख्य रूप से होलिका दहन और रंग खेलने के साथ मनाया जाता है। कहा की एक पौराणिक कथा के अनुसार राजा हिरण्यकश्यप अपने पुत्र प्रहलाद को विष्णु भक्त होने के कारण प्रताड़ित करता था हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को वरदान था कि वह आग में नहीं जल सकती इसलिए उसने प्रहलाद को गोद में लेकर आग में प्रवेश किया लेकिन प्रहलाद बच गया और होलिका जल गई इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ होली का त्यौहार मनाए जाने लगा।
मौके पर मुकेश नौटियाल डाटा एंट्री ऑपरेटर, सतेंद्र थपलियाल कर संग्रहकर्ता, आशुतोष पर्यावरण पर्यवेक्षक, आंचल राणा वर्क एजेंट, श्याम सिंह रावत दफ्तरी, भावना, अमित नेगी, बलवीर नेगी बहुदेशीय कार्मिक, श्याम बिहारी लाइनमैन, और पर्यावरण मित्र में सोनू कुमार नरेश, शिबा, संजीव, अमित, विपिन, पूनम, पूजा, सुनील, सतीश, आकाश, घनश्याम, रंजीत सहित अन्य मौजूद रहे।