Blog

खेल दिवस पर अगापे मिशन स्कूल के टग ऑफ वार खिलाड़ियों का सम्मान

ऋषिकेश । शिरडी में आयोजित राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर लौटे अगापे मिशन स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं का आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। खिलाड़ियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के इन खिलाड़ियों ने अपनी कोच सुश्री आरतीरानी एवं बबीताबडोनी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में पदक विजेता छात्र-छात्राएँ अंडर-17 बालक (कांस्य पदक) कर्तव्यबडोनी,रितेशरावत,लक्कीराणा,अर्णवसिंहराणा,शौर्यजोशी ,अंडर-17 बालिका (रजत पदक) – तितिक्षाजोशी अंडर-15 बालक (कांस्य पदक) – रोहनसजवान,हर्षितबडोनी अंडर-13 बालक (रजत पदक) – आदित्यचौहान,अंशकोठारी
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दिनेशपैन्यूली, जो एन.जी.ए. में शारीरिक शिक्षा शिक्षक होने के साथ-साथ उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं, ने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि “इन खिलाड़ियों का जज्बा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का गौरव बढ़ाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या रमिनीभंडारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का अहम हिस्सा हैं।

खेल दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बच्चों के जीवन का आवश्यक अंग बनाएं। खिलाड़ियों की वापसी पर विद्यालय परिवार गद्गद हो उठा और पूरा परिसर गगनभेदी तालियों से गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button