यहां : गंगा में डुबने से होटल कर्मी की मौत
रायवाला ( राव शहजाद ) । रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में गीता कुटीर के पास एक युवक गंगा में नहाने के दौरान डूब गया। बता दे सूचना पाकर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने मौके पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में लापता युवक का शव बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार कि मृतक एक होटल में काम करता था। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद युवक जो गीता कुटीर के पास में ही अरिहंत होटल में काम करता था, जो अपने अन्य 2 साथियों के साथ गंगा में नहाने गया था। नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर वह डूबने लगा, जिसे संकट में देख जब तक साथी बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में ओझल हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की डीप डाइवर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ के डीप डाइवर प्रदीप नेगी ने काफी मशक्कत के बाद नदी में 20 से 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ ने मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त जितेंद्र सिंह (22) पुत्र कमल सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में कराई है। शव को स्थानीय पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दरम्यान सिंह, मनमोहन सिंह, सुमित नेगी, प्रदीप सिंह शामिल थे ।