Blog

कितना प्यारा होता है बचपन, जिसमे खिला रहता हमेशा मन : उमाकांत पंत

ऋषिकेश । आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आज नवीन प्रवेश के छात्र छात्राओं का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया है । कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9 तक के प्रवेश पाने वाले भैया बहिनों का प्रथम दिन पर विद्यालय आने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया साथ ही उनका माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि जब भी घर में कोई व्यक्ति आता है तो वह सम्मान का हकदार होता हैं ओर आप सभी ज्ञान के मंदिर में आए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि कितना प्यारा होता है बचपन, जिसमे खिला रहता हमेशा मन ओर बढ़ते रहे आपका ज्ञानवर्धन आपका भविष्य उज्ज्वल हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपका आने वाला हर दिन मंगलकारी हो साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत के कार्यकाल के दो वर्ष के पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर उनका भव्य अभिनंदन किया ।

Related Articles

Back to top button