Blog

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा हृषिकेश बसंत उत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले बसंत उत्सव की रूपरेखा बसंत उत्सव समिति ने तैयार कर ली है। बुधवार को श्री भरत मंदिर परिसर में बसंत उत्सव समिति के पदाधिकारी ने बैठक की है । जिसमें बसंत उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ। विचार विमर्श के बाद बैठक में पदाधिकारियों ने बसंत उत्सव के कार्यक्रमों के रूपरेखा और तारीखों का ऐलान किया। बसंत उत्सव समिति के संयोजक दीप शर्मा ने इस संबंध में कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि बसंत उत्सव कार्यक्रम इस बार लोगों के लिए बेहद आकर्षक वाला रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से साइकिल रेस, मटकी फोड़ कार्यक्रम, सामूहिक विवाह, दंगल, कवि सम्मेलन और रक्तदान शिविर कार्यक्रम होंगे। दीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 30 जनवरी को सुबह 7 बजे झंडा चौक ऋषिकेश पर ध्वजारोहण के साथ बसंत उत्सव का आगाज होगा उसके बाद स्व. रामबाबू स्मृति साइकिल दौड़ तथा विद्यालय छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम और संस्कृत विद्यालय के खेल को होंगे। शाम को समन्वय संस्था के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और 31 जनवरी 2025 को विद्यालय स्तर पर और बाहरी स्तर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। दिनांक 1 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता और शाम को 6 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी को हृषिकेश नारायण श्री भरत जी महाराज की भव्य शोभायात्रा दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी और 3:30 पर बेबी शो का आयोजन किया जाएगा।

3 फरवरी को श्री भरत नारायण महाराज के भव्य भंडारे का आयोजन होगा और 2 बजे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा और 4 फरवरी को दंगल प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे और रात 7:30 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इसी के साथ 4 फरवरी को मेले का समापन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button