Blog

फर्जी ई-रवन्ना मामले में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

फर्जी रवन्ना तैयार कर पहुंचाया जा रहा था राजस्व का नुकसान

हरिद्वार । थाना श्यामपुर पुलिस ने फर्जी रवन्ना करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बता दे श्यामपुर थाने में दिनांक 29.06.2025 को प्र0खान अधिकारी /खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार मौ0 काजिम रजा की लिखित तहरीर पर विपक्षी विनय कुमार व 02 अन्य पर ई-रवन्ना आई०डी० सं०- SC68011690 में कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई- रवन्ना बनाकर राजस्व की क्षति होने व उक्त रवन्ना स्वीकार न होने पर शिकायतकर्ता के ऊपर रायल्टी पैनेल्टी होने के सम्बन्ध में थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 318(4),338,336(3),340(2) BNS- 2023 पंजीकृत किया गया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये गये। तीनों आरोपियों के बरामद माल के साथ नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों की पहचान विनय पुत्र हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 30 वर्ष , संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 23 वर्ष , नकुल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।

 

*बरामदगी-*
(1) एक मोबाईल फोन ओप्पो A3s
(2) एक पावर केबल सीपीयू
(3) एक पावर केबल एलसीडी
(4) एक वी.जी.ए. केबल एलसीडी
(5) एक पावर केबल कैनन कम्पनी प्रिन्टर
(6) एक यू0एस0बी0 केबल प्रिंटर कैनन कम्पनी
(7) एक माउस प्रोडोट कम्पनी
(8) एक keyboard prodot कम्पनी
(9) एक LCD मॉनीटर LG कम्पनी रंग काला
(10) एक CPU LENOVO कम्पनी रंग काला
(11) एक प्रिन्टर कैनन कम्पनी रंग काला
(12) 02 रॉयल्टी/रवन्ना की असल व कूटरचित प्रतियां (FORM J)

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाना श्यामपुर , महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान (विवेचक) , कॉन्स्टेबल राहुल देव , जितेन्द्र घिल्डियाल ,सुशील चौहान , हेड कॉन्स्टेबल रोहित सिंह शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button