Blog

बाबा साहेब के विचारों को जीवन में करें आत्मसात: कोश्यारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गीतानगर स्थित रविदास मंदिर में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आठ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है। संविधान के रूप में उन्होंने देश के हर व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार दिया। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास व शिक्षा पहुंचाने का रास्ता दिखाया। उन्होंने सभी से बाबा साहेब के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान भी किया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि भारत पूर्ण शिक्षित हो, जिसके लिए उन्होंने जीवनभर कार्य किया। संविधान में भी हर तबके को शिक्षित करने के लिए उन्होंने अहम कानून शामिल किए। कहा कि बाबा साहेब भेदभाव के खिलाफ थे और वह चाहते थे कि देश का हर नागरिक एक बराबरी पर हो। पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा वक्त में शहरों में भेदभाव काफी हद तक खत्म हो चुका है। अब गांवों में भी इसे खत्म करने की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में सभी लोगों को बाबा साहेब के पद् चिन्हों पर चलने का संकल्प भी दिलाया। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि बाबा साहेब ने पिछले, दलितों और आदिवासियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनके योगदान का हर भारतवासी ऋणी है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि बाबा साहेब का देश की उन्नति में योगदान अमिट है। वहीं, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को एक आदर्श समाज की राह दिखाई है, जिसे हासिल बाबा साहेब के पद् चिन्हों पर चलने से ही किया जा सकता है।

मौके पर संत श्रीगुरू रविदास धाम मंदिर समिति अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार, सुभाष वाल्मीकि, निखिल बर्थवाल, अजयवीर, अनिकेत गुप्ता, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र नेगी, मुस्कान, राजेश कोठियाल, अरविंद चौधरी, अनीता प्रधान अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button