निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजलवाण ने चलाया जनसंपर्क अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजलवाण ने वार्ड नंबर 9 और 8 में एक प्रभावी जनसंपर्क अभियान चलाया है । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। नीलम बिजलवाण ने इस जनसंपर्क में लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया कि वे अगर अध्यक्ष पद पर चुनी जाती हैं, तो क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने वार्डों में बेहतर सफाई, जल आपूर्ति और सड़कों की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया।
नीलम बिजलवाण ने कहा हमारी ताकत हमारी क्षेत्र की जनता से है उनका विश्वास और समर्थन हमें न केवल चुनौतियों का सामना करने की ऊर्जा देता है, बल्कि हमें और अधिक जिम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा भी देता है। इस जनसंपर्क के दौरान बिजलवाण के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे और क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। जनसंपर्क अभियान के सफल आयोजन को लेकर बिजलवाण ने अपने समर्थकों का धन्यवाद भी किया और इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से अपील की है ।