Blog

निर्दलीय प्रत्याशी नीलम ने किया दृष्टिपत्र जारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने शनिवार को अपने चुनाव कार्यालय ढालवाला में प्रेस वार्ता के माध्यम से अपना दृष्टिपत्र जारी किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम विजल्वाण ने मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र की जनता से अपने चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस बार मुझे अपना आशीर्वाद देगी। कहा कि अगर उनके आशीर्वाद से वह नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष पर निर्वाचित होती है तो वह उन्नत शिक्षा एवं लाइब्रेरी के उपयोग के लिए संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में फ्री वाई-फाई की सुविधा देगी, नगर पालिका के अंतर्गत दशकों से निवासरत लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रयास करेगी, जिससे गरीबों और निराश्रितों को पीएम आवास का लाभ सके ।

 

 

वंचित क्षेत्र की सीवरेजलाइन को मुख्य सीवरेज लाइन से जोड़ना, नए स्थानों पर सीवरेज लाइन का निर्माण,नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों, बारात घरों का निर्माण तथा आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाएगा, महिला सशक्तिकरण के लिए सखी बाजार का निर्माण, पहाड़ी और आर्गेनिक उत्पादों को मुख्य बाजार तक पहुंचाने के लिए सशक्त ई-कॉमर्स बाजार उन्मुख व्यवस्था का निर्माण किया जाएगा, चंद्रभागा, ढालवाला, 14 बीघा क्षेत्र में सड़कों किनारे स्ट्रीट लाइट, साइकल मार्ग, हर्बल पार्क निर्माण, वॉकिंग पार्क का निर्माण किया जाएगा, नगर पालिका क्षेत्र में विश्व स्तरीय घाट का निर्माण एवं एकमात्र अंतिम संस्कार स्थल पूर्णानंद घाट का साधन संपन्न बनानि तथा ऐसी व्यवस्थाएं बनाएंगे की बिना अतिरिक्त भार के लोगों को दुख की घड़ी में अनावश्यक भाग दौड करनी पड़े आदि बिंदु मौजूद है।

 

बाइट :  नीलम बिजल्वाण निर्दलीय प्रत्याशी

 

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल ने भी प्रेस के माध्यम से मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र की जनता से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को भारी से भारी मतों से विजय बनाने के लिए उनके चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाने की अपील की। कहा कि नीलम के पति हिमांशु बिजल्वाण एक सामाजिक कार्यकर्ता है और वह वर्षों से लोगों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हैं तथा लोगों की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। कहा कि वह लोगों के सुख दुःख में हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा नीलम और हिमांशु विगत तीन-चार वर्षों से तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर हिमांशु बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button