निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला ने जनसंपर्क कर स्थानीय लोंगो से किया संवाद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया है । इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने विजन को साझा किया। बता दे निर्मला उनियाल ने घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उन्हें अपने विकासात्मक कार्यों की रूपरेखा बताई। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना है । निर्मला ने कहा हमारे क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएँ हैं, और मैं अपने विजन को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।
लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और सबकी भागीदारी से हम इसे बेहतर बनाएंगे। उन्होंने सभी से उनके चुनाव चिह्न केतली पर मतदान करने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी नगर पालिका बनाना चाहती हैं, जो न केवल विकास में अग्रणी हो, बल्कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवनस्तर और सुविधाएं भी प्रदान करे।