Blog

एनजीए में इंडियन आर्मी ऑपरेशन सिंदूर पर किया जागरूक

ऋषिकेश । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) के ऑडिटोरियम में रायवाला कैंट से आए आर्मी कैप्टन मयंक सैन एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के साहसिक अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एनजीए, एनडीएस और डीएसबी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कैप्टन मयंक सैन ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के विकास और समृद्धि, रणनीतिक संदेशवाहन, और लक्ष्यों के चयन की सटीक प्रक्रिया के माध्यम से इस अभियान को अंजाम दिया। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि कैसे सेना ने चयनित नौ ठिकानों पर प्रहार किया और पीओजेके स्थित आतंकी कैंप सैयदना बिलाल को ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की। कार्यक्रम का शुभारंभ एनडीएस प्रिंसिपल ललिता कृष्ण स्वामी द्वारा स्वागत सम्मान से हुआ। समापन पर एनजीए प्रिंसिपल डॉ. सुनीता शर्मा ने भारतीय सेना के साहस और समर्पण को नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर ललिता कृष्णस्वामी, डॉ. सुनीता शर्मा और श्रीमती अमृतपाल डंग ने संयुक्त रूप से कैप्टन मयंक सैन व उनकी टीम को स्मृति-चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक रहा है ।

मौके पर एनजीए प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली, शिक्षकगण गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार, लोकेंद्र सिंह कैन्तूरा, स्वादीप पांडे, पूरन सिंह रावत, सुनील दत्त पांडे, विकास, गौरव मैठानी, राजबाला नौटियाल, दीपमाला कोटियाल, ममता नौटियाल, निकिता उनियाल, रजनी श्रीकोटी, सुनील शर्मा, श्रीति कालरा, आकांक्षा बलूनी, पियूष और सुशील सेमवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button