Blog

अंतर्विद्यालयीय वीर रस कविता पाठ प्रतियोगिता की आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वीर रस पर आधारित अंतर विद्यालय कविता पाठ का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें 16 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ.तनुजा पोखरियाल,गतिविधि समन्वयक दिव्या ,निर्णायक मंडल में रुचि बहुगुणा एवं प्रबोध उनियाल की गरिमामय उपस्थिति रही ।सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चा्त छात्रों द्वारा गणेश वंदना की मन को मुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर समूह कविता गायन, स्कूल सॉन्ग की शानदार प्रस्तुति दी गई इन सुंदर प्रस्तुतियों के बाद वीर रस पर आधारित कविता का शानदार आगाज किया गया जिसमें बाल कवियों ने वीर रस के माध्यम से विद्यालय का प्रांगण जोश और उत्साह से भर दिया। इन बाल कवियों ने देश भक्ति, बलिदान, त्याग तथा शौर्य की गाथाओं से वीरों के त्याग को जीवंत कर दिया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा निर्णायक मंडल द्वारा भी सभी प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा बाल कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया गया। वही प्रतियोगिता के अंतिम पड़ाव में निर्णायक मंडल द्वारा चयन प्रक्रिया में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मानसी, हैप्पी होम मोंटसरी, द्वितीय अक्षया, डी एस बी, तृतीय सताक्षी चमोली ,डी पी एस तथा श्रेया भट्ट, हैप्पी होम श्यामपुर ने बाजी मारी। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नंदिनी एन जी ए से तथा उत्कर्ष भंडारी,एन डी एस,द्वितीय पावनी रोतैला,डी पी एस व अनुष्का कुमारी डी एस बी , तृतीय प्रज्ञा खोलिया, रेड फोर्ट ने शानदार प्रदर्शन किया।

ओवरऑल ट्रॉफी में प्रथम स्थान डी एस बी स्कूल, द्वितीय डी पी एस,तृतीय हैप्पी होम मोंटसरी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इसके उपरांत हिंदी विभागाध्यक्षा आरती थपलियाल द्वारा सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button