एक्सक्लूसिव खबरें

यहाँ : IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

 

देहरादून  ( राव शहजाद ) । लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने कई जिलों के एसएसपी को इधर से उधर किया है।उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। शासन ने कई आईएएस-पीसीएस के ट्रांसफर के बाद अब कई जिलों के एसएसपी भी बदल दिए हैं। इसे लोकसभा चुनाव जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शासन ने आचार संहिता लागू होने से पहले जनपद पौड़ी गढ़वाल, चमोली और पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर इसके आदेश जारी किए हैं। उक्त आदेश विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का तबादला पुलिस मुख्यालय कर दिया गया है। उनकी जगह पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को पौड़ी का एसएसपी बनाया गया है। वहीं, चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का ट्रांसफर पिथौरागढ़ किया गया है, उनकी जगह चमोली जिले का कप्तान सर्वेश पंवार को बनाया गया है। अभी तक सर्वेस देहरादून में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर थे ।

Related Articles

Back to top button