Blog
जागेश्वर महादेव मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
रायवाला । हरिपुर कलां के जागेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण तीन लाख रुपये से जिला पंचायत निधि से किया जाएगा । इसके लिए ग्रामीणों एवं जागेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया है । रविवार को जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां दिव्या बेलवाल ने बताया की जिला पंचायत निधि से तीन लाख रुपये की घोषणा की है । दिव्या बेलवाल ने कहा की क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें की विद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक स्थानों पर कार्य किए जा रहे हैं। जोकि आगे भी जारी रहेंगे।
मौके पर गणेश केसी , भास्कर सती , गोकुल डबराल , सुभाष राणाकोटि , जितेंद्र सकलानी , प्रीति डबराल , चंद्रकांता बेलवाल , अनिता लखेड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।