समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करने के उद्देश्य से निकाली जाएगी जन जागरण यात्रा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मानव उत्थान सेवा समिति (रजि) मुनिकीरेती की ओर से महान सद्भावना सत्संग समारोह तथा नशा उन्मूलन जन जागरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारीयो ने जानकारी दी । शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा स्वामी जतनानंद महाराज ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ऋषिकेश स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम मुनिकीरेती द्वारा 14 जुलाई रविवार को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे 1:00 तक एक महान सद्भावना सत्संग समारोह एवं नशा उन्मूलन जागरण यात्रा आयोजित की जाएगी । इस समारोह में गीता , रामायण , वेद , उपनिषद अन्य धर्म ग्रंथो के आधार पर प्रवचन भी होंगे । साथ ही समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करने के उद्देश्य से जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।
मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी महात्मा जतनानंद महाराज ने बताया की विशेष कर आज हमारा युवा नशों का आदि होता जा रहा है , ड्रग्स सिगरेट शराब का सेवन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है जिससे युवाओं का व्यत्विक चरित्र का पतन हो रहा है जिससे मानव मन की चंचलता से परेशान है । आज का मानव मन की दशा दिशा दोनों से भटक रहा है। उन्होंने कहा कि सत्संग मनुष्य को बहुत सौभाग्य से प्राप्त होता है जिससे मनुष्य को अच्छे विचार की प्राप्ति होती है । कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को एक स्वस्थ एवं सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने का उद्देश्य है।
पत्रकार वार्ता में महात्मा जतनानंद , रामअवतार मौर्य , बॉबी शर्मा , राजकुमार , शिव सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।