एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटनसाहित्य

तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी , बाजारों में दिखी रौनक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश रायवाला क्षेत्र सहित पूरी तीर्थनगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जन्माष्टमी पर क्षेत्र के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और क्षेत्र में जन्माष्टमी के चलते बाजार में रौनक देखने को मिली है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी को जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दी है। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हनुमान मंदिर , बनखंडी महादेव मंदिर , होशियार माता मंदिर , सेमनागराजा मंदिर , मधुबन आश्रम , गोपाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई है । बता दे हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर समिति की ओर से भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी की गई है।

 

मंदिर समिति की ओर से भगवान श्री कृष्ण की मनमोहन झांकियां भी बनाई गई, जिसको लेकर जयकारों के साथ श्रद्धालु झूमते हुए भी नजर आए। वही प्रतीतनगर के होशियार माता मंदिर प्रांगण में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई है , बच्चों द्धारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई ।

 

वही सत्यनारायण मंदिर के पंडित ने बताया कि श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला है।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हमारे लिए सदैव एक उत्साह, आनंद, प्रेरणा और उमंग लेकर आता है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और उनके उपदेश हमें अलौकिक मार्ग दिखाते हैं ।

Related Articles

Back to top button