Blog

अवैध पार्किंग के खिलाफ नगर निगम सख्त की जांच के लिए संयुक्त कमेटी गठित

ऋषिकेश । नगर निगम ऋषिकेश के महापौर के कार्यालय कक्ष में शहर की यातायात व्यवस्था और पार्किंग की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों जैसे मुख्य बाजार, आई.एस.बी.टी. (ISBT) परिसर, होटल तुलसी के समीप रिक्त भूमि और आई.एस.बी.टी. पार्किंग के सामने निजी संपत्तियों पर संचालित अवैध पार्किंग से आमजन को हो रही परेशानियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया । बैठक में यह संज्ञान लिया गया कि शहर के इन महत्वपूर्ण स्थलों पर अवैध रूप से हो रही पार्किंग के कारण यातायात बाधित हो रहा है और स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । संयुक्त जांच समिति का गठन समस्या के स्थाई समाधान और वर्तमान पार्किंग स्थलों की व्यवहार्यता की जांच हेतु महापौर महोदय के निर्देशानुसार एक उच्च स्तरीय संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी में निम्नलिखित अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (A.R.T.O.), ऋषिकेश

• तहसीलदार, ऋषिकेश
• वन क्षेत्राधिकारी, ऋषिकेश
• सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश • यातायात निरीक्षक, ऋषिकेश , प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश एक सप्ताह में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
गठित कमेटी को निर्देशित किया गया है कि वह चिन्हित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करे और यह स्पष्ट करे कि पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल वर्तमान में वाहन पार्क करने योग्य हैं या नहीं । साथ ही, निजी संपत्तियों पर चल रही अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान करे । कमेटी को एक सप्ताह के भीतर अपनी विस्तृत आख्या (रिपोर्ट) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर आग्रिम आवश्‍यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इस अवसर पर महापौर पासवान द्वारा कहा गया कि “नगर निगम प्रशासन का उद्देश्य शहर को जाम मुक्त बनाकर आमजन को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करना है ।

बैठक में गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्‍त, नगर निगम ऋषिकेश, रश्मि पंत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (A.R.T.O.), रावत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (A.R.T.O.), चमन सिंह, तहसीलदार, राजेन्‍द्र लाम्‍बा, अध्‍यक्ष ऑटो, विजेन्‍द्र कण्‍डारी, सचिव, नवीन चन्‍द्र रमोला, अध्‍यक्ष रोटेशन यातायात शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button