Blog

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था रोटेशन समिति ने महापौर का किया स्वागत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था रोटेशन समिति हषिकेश के द्वारा आज महापौर शम्भू पासवान का स्वागत कार्यक्रम रखा गया । शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पदधिकारियों ने महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया है । मौके पर संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी,जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात कम्पनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन रमोला,टी जी एम ओ कम्पनी के निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, सीमांत सहकारी संघ से जगविजय पवार, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के निदेशक विनोद भट्ट, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी, टैक्सी युनियन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, यातायात निदेशक योगेश उनियाल, भोला दत्त जोशी, अजय बधानी , प्रदीप कनवासी अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button