कमलेश्वरी देवी सेमवाल उतरी चुनाव मैदान में किया नामांकन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । जिला पंचायत क्षेत्र 29 साहबनगर से कमलेश्वरी देवी सेमवाल पत्नी भगवती प्रसाद सेमवाल ने नामांकन किया है । इस दौरान उनके साथ समर्थक भी उपस्थित रहे। शनिवार को कमलेश्वरी देवी सेमवाल ने उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज जिला पंचायत सभागार में नामांकन किया है । नामांकन के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे द्वारा वरीयता से सभी कार्य पूर्ण करने की हरसंभव कोशिश करूंगी । शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करना, युवाओं के लिए व्यायामशालाओं का निर्माण, महिलाओं के स्वावलंबन हेतु स्वयं सहायता समूहों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में सहायता करना,वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन में सहायता करनायु वाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को रोकने के लिए उनको हरसंभव प्रयास किया जाएगा ।
मौके पर कुसुम देवी , शैला देवी बिरेंद्र सिंह पोखरियाल , सोहनलाल रतुडी़ , बांकेलाल रणकोटी , बिनोद भट्ट ,हरि सहित अन्य मौजूद रहे।