Blog

केंद्रीय विद्यालय ने पितामह पितामही दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पितामह – पितामही दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। और कहा कि दादा दादी ने अपना कीमती समय देकर विद्यालय में छोटे बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाया। इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में हर साल आयोजित किए जाते हैं इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें दादा-दादी के लिए एक लघु नाटिका छोटे बच्चों द्वारा समूह नृत्य प्रमुख प्रस्तुति रहे। इस दौरान दादा दादी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। गुब्बारे फुलाने के खेल में गीता देवी ने तृतीय स्थान, रोशनी देवी ने द्वितीय स्थान व धर्मपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बता दे म्यूज़िकल चेयर के खेल में हिमगिरि ने तृतीय स्थान, सुंदर थापा ने द्वितीय स्थान व प्रीतम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन सीमा मलिक के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी की प्रधान अध्यापिका कमला कन्याल, पूनम कंडवाल, अनुराधा नेगी, यशिका बिष्ट, सीमा यादव, अंजली गुप्ता आदेश कुमार, प्रीति रावत, आकृति,स्वाति शर्मा , शिवांगी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button