Blog
कोतवाली पुलिस ने थाना दिवस में सुनी जनता की समस्याएं

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली में थाना दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं है । इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सोमवार को कोतवाली में मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। नाबालिग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कहा कि कई क्षेत्रों में नाबालिगों की ओर से तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा पैदा होता है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।