केवी के विद्यार्थियों ने विज्ञान धाम का किया शैक्षणिक भ्रमण
रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला के छात्र छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट के तहत झाझरा स्थित विज्ञान धाम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने केंद्र में स्थापित विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों की जानकारी हासिल की। मंगलवार को कक्षा छह, सात और आठवीं के 350 छात्र विज्ञान धाम झाझरा पहुंचे। छात्र छात्राओं ने विज्ञान धाम में पनबिजली से चलने वाले घराट सीटी स्कैन, हिमालय की श्रेणियां, पृथ्वी का निर्माण, डायनासोर पार्क, तारामंडल, इंटेलिजेंस लैब, कई प्रकार के पुल निर्माण, हिमालय गैलरी, ब्रेन लैब, टेक्नोलाजी गैलरी, घरेलू कार्यों के उपयोग में आने वाले उपकरणों की अत्याधुनिक तकनीकियों की जानकारी हासिल की। वहीं भूगोल विषय के छात्रों ने मौसम विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। प्रभारी प्राचार्य डीपी थपलियाल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को विज्ञान की बारीकियां के बारे में अवगत कराने के साथ ही उनका मनोरंजन भी हुआ। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक वह समग्र रूप से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। मौके पर शिक्षक मनमोहन नेगी अलका नेगी, शशि डबराल, प्रतिभा भंडारी, राम रावत, किशन लाल, गीतांजलि नेगी, मोहिता, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, नीलम, अनुराधा नेगी, यशिका बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।