एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

तीर्थनगरी के लाल रोहित बिजल्वाण को मिला राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर देश को समर्पित होगा एक दौड़ जज्बा 10 का सम्मान

ऋषिकेश । रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे ऋषिकेश निवासी रोहित बिजल्वाण को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया । उन्हें यह अवार्ड मिलने से शहर का नाम रोशन हो गया है ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए रोहित को मुजफ्फरनगर मैं आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने का मौका मिला कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को समर्पित एक दौड़ जज्बा 10 से रोहित बिजल्वाण को नवाजा गया रोहित ने बताया कि यह उनके लिए हादसे का विषय है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया बताया वह रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं पहले भी उनको बहुत अवार्ड मिल चुके हैं जैसे राजस्थान बिहार पंजाब सहारनपुर वेस्ट बंगाल रुड़की हरिद्वार देहरादून हरियाणा जैसे राज्यों में शहरों में अवार्ड मिल चुका है 10 अगस्त को उनको राष्ट्रीय अवार्ड मिला है रोहित ने बताया वह अभी तक करीब 8000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं एवं जरूरत पड़ने पर किसी को उनकी आवश्यकता पड़ती है तो वह इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं । 9149201174 रोहित समाज के लिए इतना कहना चाहते हैं रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए और रक्तदान करें साथ में उनके टीम के ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के सदस्य सुमित नेगी को भी सम्मानित किया ।

Related Articles

Back to top button