लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने स्कूली बच्चों को किए जूते वितरित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा शिवाजी नगर स्तिथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के सभी छात्र व छात्राओं को जूते वितरित किये गए । गुरुवार को गत माह एक कार्यक्रम के दौरान क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने पाया की अधिकांश बच्चो के पैरो में जूते नहीं है अथवा जीर्णसिर्ण अवस्था में है, तब क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय के सभी बच्चो को क्लब जूते प्रदान करेगा, इसी क्रम में आज जूते प्रदान किये गए ।
क्लब द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर को सलाम करते हुए बच्चो को मिठाई भी वितरित की, तथा बच्चो को देशभक्ति के कई कहानियाँ भी बताई । मौके पर सचिव विनीत चावला, महेश किंगर, मुकेश अग्रवाल,विकास ग्रोवर, कपिल गुप्ता, तरुण प्रभाकर,शिवम् अग्रवाल, विशाल संगर सहित अन्य मौजूद रहे।