Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने चलाया स्वच्छता अभियान

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। स्वच्छता अभियान लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कल रात्रि से त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है । जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन रात्रि में 9बजे से त्रिवेणी घाट पर सफाई की जाएगी। कल रात्रि भी क्लब के सदस्यों ने घाट पर उपस्थित जनता व यात्रियों से भी घाट को स्वच्छ रखने की अपील की। क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि काफी दिनों से देखने में आ रहा था कि आरती के पश्चात त्रिवेणी घाट परिसर में काफी गंदगी फैली रहती है ,जबकि सफाईकर्मी सुबह ही सफाई को आते है इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा रात्रि में सदस्यों की सहायता से घाट परिसर में सफाई का जिम्मा लिया है ,क्लब का प्रयास है कि इस रात्रि सफाई अभियान को लगातार किया जाए जिससे कि बाहर से आने वाले यात्रियों व पर्यटकों में ऋषिकेश के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। मौके पर ला विकास ग्रोवर ,महेश किंगर ,जगमीत सिंह ,शिवम अग्रवाल ,शिवम टूटेजा ,हेमंत अरोरा ,मयंक अरोरा ,सावन खुराना ,अनिरुद्ध गुप्ता आदि सदस्यों ने भी सफाई अभियान में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button